नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 शैक्षणिक सेशन के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है. इसे स्टूडेंट्स आसानी से चेक कर सकते हैं. वहीं सीबीएसई की ओर से जारी संभावित डेटशीट के अनुसार थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा.
बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूल जनवरी से पहले 6 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच अपनी प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी कर सकते हैं. वहीं गैर-शीतकालीन क्षेत्रों के लिए ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि शीतकालीन स्कूलों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 6 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाने हैं.
बोर्ड ने स्कूलों को स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करने और बाहरी परीक्षकों और पर्यवेक्षकों के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार आयोजित किया जाएगा. प्रयोगशाला की उपलब्धता के आधार पर प्रायोगिक परीक्षाएं कई सत्रों में हो सकती हैं. एक बार अंक अपलोड हो जाने के बाद, किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसे चेक करें शेड्यूल :
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब मुख्य वेबसाइट लिंक पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए विंटर-बाउंड स्कूल पैक्टिकल डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
प्रैक्टिल शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
बोर्ड द्वारा जारी अस्थायी शेड्यूल के अनुसाल 10 और 12वीं थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल को समाप्त होंगी. 10वीं का एग्जाम 17 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गणित स्टैंडर्ड और बेसिक के साथ शुरू होगा और भाषा व संगीत की परीक्षा के साथ समाप्त होगी.
12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जैव प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और शॉर्टहैंड (अंग्रेजी और हिंदी) के साथ शुरू होंगी और संस्कृत, डेटा साइंस और मल्टीमीडिया की परीक्षाओं के साथ समाप्त होंगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.