चाईबासा : झारखंड के चाईबासा में एक सनसनीखेज एटीएम ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें मात्र 5 रुपये कीमत के फेविक्विक (सुपर ग्लू) का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति से 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की अवैध निकासी की गई। पुलिस ने इस संगठित अपराध का पर्दाफाश करते हुए बिहार से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है।
जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिरची निवासी मुकु बारी जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे थे। आरोपियों ने पहले से ही एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगा दिया था, जिसके कारण पीड़ित का कार्ड अंदर फंस गया। जैसे ही मुकु बारी घबरा गए और कार्ड निकालने की कोशिश करने लगे, अज्ञात युवकों ने मौके पर हाजिर होकर तकनीकी खराबी का बहाना बनाया। उन्होंने पीड़ित को भ्रमित कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित के खाते से अलग-अलग समय पर कुल 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़ित की शिकायत मिलने पर सदर थाना में कांड संख्या 107/25 दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। जांच के दौरान बिहार के नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेया भनैल गांव निवासी 26 वर्षीय प्रिंस कुमार (पिता सत्येंद्र कुमार) को गिरफ्तार किया गया।
प्रिंस कुमार ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है। यह मामला एटीएम ठगी के बढ़ते खतरों को दर्शाता है, जहां साधारण घरेलू ग्लू जैसे फेविक्विक का इस्तेमाल करके लोगों को आसानी से ठगा जा रहा है।
चाईबासा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय पूरी सतर्कता बरतें। यदि कार्ड फंस जाए या कोई संदिग्ध व्यक्ति सहायता की पेशकश करे, तो तुरंत एटीएम छोड़कर नजदीकी बैंक या पुलिस को सूचित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सदर थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल नंबर 9508243546 पर तत्काल दें।
