जगन्नाथपुर : झारखंड में 4 बच्चे जिंदा जल गये हैं. ये बच्चे पुआल में खेल रहे थे. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में पुआल से घर में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से भाई-बहन समेत 4 बच्चे जिंदा जल गये.
सभी बच्चे पुआल में ही खेल रहे थे. घटना सोमवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब हुई. पुलिस मौके पर पहुंची गयी है. बुरी तरह जल चुके सभी बच्चों के शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जिंदा जले सभी बच्चे अबोध हैं. उनकी उम्र 2 से 5 साल के बीच है. मृतकों में 3 लड़के और एक लड़की है. बच्चों की पहचान अर्जुन चातर के बेटे प्रिंस चातर (5), चंद्रमोहन सिंकू के पुत्र साहिल सिंकू, (5), सुखराम सुंडी की बेटी भूमिका सुंडी (5) और बेटे रोहित सुंडी (2) के रूप में हुई है. ये सभी बच्चे खलिहान में खेल रहे थे. इसी दौरान आग लगी और सभी अबोध बच्चे जिंदा जल गये.