रांची : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए डकैती और लूट की दो बड़ी वारदातों का एक साथ खुलासा किया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) चाईबासा बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर एक आल्टो कार में अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। टीम ने ग्राम शारदा के पास संदिग्ध आल्टो कार को रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान आरोपी सरोज बोदरा के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई, जबकि कार की डिक्की से एक और देशी कट्टा मिला। इसके अलावा चार मोबाइल फोन, 7200 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने 8 दिसंबर को कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आपराधिक कड़ियों को खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।
