भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेन, बीजेपी का थामा दामन

champai-soren-bjp

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के बागी चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. चंपाई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी सदस्यता ग्रहण की. चंपाई सोरेन को केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह और असम के सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

कोल्हान टाइगर कहे जाने वाले चंपाई सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में समारोह में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.

चंपाई सोरेन सीएम पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो में उनका अपमान हुआ है. इसके बाद चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के रिश्तों में खटास आ गई. इस दौरान चंपाई सोरेन ने दो बार दिल्ली का भी दौरा किया और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की. दिल्ली में उन्हेंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वहां से सिग्नल मिल जाने के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *