बिहार : छपरा में फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई! छह शिक्षकों पर गिरी गाज, सभी निलंबित

Chapra-Teachers

छपरा : बिहार के सारण जिले में फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मांझी प्रखंड में पदस्थापित छह नियोजित शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज का मामला सामने आने के बाद विभाग ने सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

निगरानी विभाग के सहायक पुलिस उपाधीक्षक सह जांचकर्ता पवन कुमार ने मांझी थाने में सभी छह शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निशांत किरण ने नोडल पदाधिकारी (निगरानी जांच) सह स्थापना डीपीओ धनंजय पासवान और मांझी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर सभी आरोपित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

डीईओ निशांत किरण ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के आलोक में मांझी प्रखंड के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा था। सत्यापन के दौरान संबंधित बोर्डों के सचिवों से रिपोर्ट मंगाई गई। प्राप्त प्रतिवेदन में कई प्रमाणपत्र फर्जी और त्रुटिपूर्ण पाए गए, जिसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

डीईओ ने आगे बताया कि निलंबन के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार, जिले के अन्य प्रखंडों में भी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अंतिम चरण में है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद अन्य फर्जी शिक्षकों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

निलंबित शिक्षकों की सूची:

क्रम संख्या शिक्षक/शिक्षिका का नाम विद्यालय का नाम स्थान / प्रखंड
1 नीलम कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुई, मांझी
2 उमेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय मठनपुरा
3 कुमारी प्रिया प्राथमिक विद्यालय पोखरभिंडा
4 विजय कुमार सिंह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ज्ञानी छपरा
5 कुमारी सोनी एनपीएस (नव प्राथमिक विद्यालय) श्रीरामपुर
6 रंजना कुमारी कन्या प्राथमिक विद्यालय सीतलपुर

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अन्य प्रखंडों में तैनात शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है।