झारखंड : चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग

Chatra-aag-Crackers

चतरा : न्यू पुलिस लाइन जितनी मोड़ के समीप बारातियों द्वारा की गई आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी से एक किराने की दुकान में आग लग गयी. इससे दुकानदार को ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना शनिवार देर रात की है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए आयी तब तक दुकान पर रखा सामान जलकर खाक हो गया था.

दुकानदार अमित कुमार पासवान ने बताया कि दुकान के बगल में जगदीश साहू के पुत्र सुबोध कुमार साहू की शादी थी. रास्ते से बारात गुजर रही थी, इस दौरान बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी. दुकान के पास सावधानी से आतिशबाजी करने की बात कह कर वह अपने घर चला गया. कुछ देर बाद पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी.

सूचना मिलने के 40 मिनट बाद दमकल वाहन पहुंचा. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. उन्होंने बताया कि दमकल वाहन समय पर आता तो कुछ समान जलने से बच सकता था. दुकान के संचालक अमित ने बताया कि वह छह साल से दुकान चला कर जीविकोपार्जन कर रहा था. महिला मंडल से लोन लेकर दुकान का सामान लाया था. दुकान जलने से लोन चुकाने की चिंता सताने लगी है. उन्होंने सदर थाना और अग्निशमन कार्यालय को आवेदन दिया है. पुलिस प्रशासन से बारातियों पर कार्रवाई करने और क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की है.