चतरा : चतरा जिले के गिद्धौर पुलिस ने 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी राजेश कुमार साव के पुत्र अभिमन्यु कुमार साव और प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव निवासी सुनील साव के पुत्र नितेश कुमार उर्फ त्रिवेणी शामिल हैं. तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन और 5 मोबाइल बरामद किये गये हैं.
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, सूचना मिली थी कि गिद्धौर फुटबॉल मैदान के पास तीन लोग ब्राउन शुगर व अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान में छापामारी की. इस दौरान 286 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. हालांकि सप्लायर मौके से फरार हो गया.