रांची : बिहार से झारखंड AK-47 की गोली बेचने पहुंचे एक हथियार तस्कर को हंटरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 393 जिंदा कारतूस, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है।
रविवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही-लेंजवा रोड पर दो युवक मोटरसाइकिल से अवैध AK-47 की गोली बेचने के लिए बिहार से झारखंड आने वाले हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा। जांच करने पर उनके पास से 393 चक्र AK-47 की गोली, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के कुठीलावा गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में हंटरगंज थाना कांड संख्या 155/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा कि चतरा में किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार और शस्त्रबल के जवान शामिल थे।