झारखंड : व्यवसायी को हत्या की धमकी, गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

Chatra-Prince-Khan

चतरा : उग्रवाद प्रभावित चतरा जिले में चर्चित व्यवसायी प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप पर भेजे गए ऑडियो क्लिप के जरिए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे नहीं देने पर हत्या कराने की धमकी दी गई है।

प्रेम सिंह के अनुसार, उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मिनट दो सेकंड का ऑडियो क्लिप अज्ञात नंबर से भेजा गया, जिसमें खुद को प्रिंस खान बताते हुए दुबई से बात करने का दावा किया गया है। ऑडियो के अलावा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से भी दो करोड़ रुपये की मांग की गई और रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

पिंडरा निवासी प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर 7004249087 पर व्हाट्सएप नंबर +971545920432 से धमकी भरा वॉयस रिकॉर्डिंग और कुछ यूट्यूब वीडियो लिंक भेजे गए। रिकॉर्डिंग में उनके व्यवसाय को लेकर टिप्पणी करते हुए रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

एफआईआर में उल्लेख है कि धमकी देने वाले ने केस नहीं करने की चेतावनी दी और कहा कि पुलिस या किसी भी स्तर के अधिकारी उन्हें बचा नहीं पाएंगे। ऑडियो में यह भी कहा गया कि बेटे की शादी के कारण पहले कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई। प्रेम सिंह के अनुसार इसके बाद शाम 4 बजकर 13 मिनट पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए भी रंगदारी की मांग दोहराई गई।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज प्रेम सिंह ने चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, आईजी बोकारो सुनील भास्कर, डीजीपी और एटीएस एसपी सहित वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। टेक्निकल सेल की मदद से धमकी देने वाले तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा। हालांकि धमकी का मामला सामने आने के बाद इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।