चतरा : झारखंड के चतरा जिले में 3 दिन से एक युवक के शव के साथ ग्रामीण रोड जाम कर बैठे हैं. इलाके में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में इन लोगों ने रोड जाम कर दी है. लोगों की मांग है कि इस सड़क से डंपर का परिचालन पूरी तरह से बंद किया जाए.
अंचल अधिकारी के समझाने के बाद भी लोगों ने आंदोलन वापस नहीं लिया. कल्याणपुर चौक पर बैरियर लगा दिया गया है. इससे काफी संख्या में वाहन फंसे हैं. कई यात्री बसें भी जाम में फंस गयीं हैं. कुछ यात्री कल्याणपुर से पैदल टंडवा जा रहे हैं.
ग्रामीण पिपरवार-टंडवा मार्ग के कारो गांव में शामियाना लगाकर धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टंडवा-पिपरवार और खलारी के 30 किलोमीटर के रेडियस में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. डंपर चालकों की लापरवाही की वजह से दुर्घटना होती है. 3 साल में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके, प्रशासन की नींद नहीं खुल रही.
शुक्रवार (29 नवंबर) को कारो गांव में पिपरवार महाविद्यालय के पास मोटरसाइकिल से जा रहे दीपक उरांव (20) की दुर्घटना में मौत हो गई. 15 साल पहले उसके पिता परमेश्वर उरांव की मौत हो गई थी. दीपक उरांव अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी दो बहनें भी हैं. शुक्रवार की रात को करीब 8 बजे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इससे ग्रामीण उद्वेलित हो उठे.
ग्रामीणों ने बताया कि टंडवा, पिपरवार और खलारी तक कोयला लेकर डंपर जाते हैं. दुर्घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं. इस रास्ते से ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं. कोयले की ढुलाई टंडवा से बड़कासयाल, रामगढ़, पतरातू, खलारी तक होती है. अंचल अधिकारी ने रविवार को लोगों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वह इस इलाके में नो इंट्री की व्यवस्था करवा देते हैं, लेकिन लोग इस पर नहीं माने.