छत्तीसगढ़ : प्यार ने तोड़ी उम्र की दीवार, 70 वर्षीय दादू राम ने 40 साल की महिला से रचाई शादी

Chattisgarh-shaadi

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक अजीबो-गरीब लेकिन दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली 40 साल की महिला से विवाह रचाया। इस अनोखे विवाह का गवाह पूरा मोहल्ला बना और दोनों ने विधि-विधान के साथ सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया।

मामला सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व को मोहल्ले की 40 वर्षीय महिला से प्रेम हो गया। महिला ने भी उनके प्रेम को स्वीकार किया और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया।

इसके बाद मोहल्ले में स्थित भगवान शिव के मंदिर में विधिवत रूप से शादी संपन्न कराई गई। शादी में मोहल्ले के लोगों ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। इस अनोखे विवाह की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है।