नई दिल्ली : तमिलनाडु में आयकर विभाग के तीन अधिकारियों और विशेष उपनिरीक्षक (एसएसआई) को एक कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लूट की यह वारदात 17 दिसंबर की है। चेन्नई पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान आयकर निरीक्षक दामोदरन, आयकर अधिकारी प्रदीप, अधीक्षक प्रभु और एसएसआई राजा सिंह के रूप में हुई है। राजा सिंह ट्रिपलिकेन पुलिस स्टेशन में तैनात है। कोर्ट ने लूट के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
चेन्नई पुलिस के मुताबिक, एसएसआई राजा सिंह ने 17 दिसंबर को ओल्ड वाशरमेनपेट के रहने वाले मोहम्मद गौस को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास रोका। गौस वेल्लोर के एक कारोबारी के लिए कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है। राजा सिंह ने गौस के पास मौजूद नकदी की पुष्टि के लिए उससे दस्तावेज मांगे।
इसके बाद उसने कहा कि वह आयकर विभाग को शिकायत करेगा। थोड़ी देर बाद एक कार में सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें आयकर अधिकारी बताने के बाद राजा सिंह मौके से चला गया। गौस को आयकर विभाग कार्यालय ले जाने के बजाय, तीनों अधिकारी उसे एग्मोर के सरकारी बाल अस्पताल के पास ले गए और चाकू दिखाकर 15 लाख रुपये लूट लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।