छत्तीसगढ़ : सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी, 10 लाख के जेवर ठगे

Chhatisgarh-Thagi

महासमुंद : सोना-चांदी चमकाने के बहाने लाखों रुपये के जेवर ठगने वाले एक आरोपी को महासमुंद पुलिस ने बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कन्हैया प्रसाद शाह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, चमकाने के पाउडर और दो लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी ने महासमुंद क्षेत्र में एक महिला को निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख रुपये के जेवर ठगे थे।

जानकारी के अनुसार, यह ठगी 23 दिसंबर 2025 को महासमुंद क्षेत्र में हुई थी। आरोपी कन्हैया प्रसाद शाह ने एक महिला से संपर्क साधा और उसके सोना-चांदी के जेवरों को चमकाने का प्रस्ताव दिया। विश्वास में लेकर आरोपी ने महिला के जेवर अपने कब्जे में ले लिए और फिर उन्हें लेकर फरार हो गया। जेवर की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महासमुंद पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन बिहार के भागलपुर में पाई। इसके बाद, एक टीम को भागलपुर भेजा गया, जिसने स्थानीय पुलिस की मदद से सबौर क्षेत्र से आरोपी कन्हैया प्रसाद शाह को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से ठगे गए जेवर, जेवर चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पाउडर और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।