छत्तीसगढ़ : दो बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, पीड़िता पहुंची थाना 

Chhattisgarh-Korba-Live-in

कोरबा : एक हवशी युवक शादीशुदा दो बच्चों की मां को प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ अपनी गंदी हरकतों का अंजाम दिया। महिला उसकी बुरी नियत को पहचान न सकी और फिर शुरू हुई गंदी बात…। जब महिला को सच्चाई मालूम चली तो उसने पुलिस थाने में आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। मानिकपुर पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पेशे से टीचर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी एसईसीएल कॉलोनी सुभाष ब्लॉक में रहने वाले अनिकेत श्रीवास्तव से मुलाकात हुई। उसने कहा कि वो उसे पत्नी बनाकर रखेगा। दो बच्चे को भी अपनाने की बात कही। फिर उसने मेरे साथ साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर प्यार भरी बातें करने लगे। घर और बाहर अक्सर मिला करते थे।

इस बीच युवक शिक्षिका के संबंध में सारी जानकारी लेकर और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा।  जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही, तो उसने शादी से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि शिक्षिका ने पारिवारिक विवाद होने पर पति से तलाक ले लिया था। इसके बाद वह दोनों बच्चों के साथ अकेली रहती थी। इसी अकेलेपन का आरोपी ने फायदा उठाया।

मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई सुदामा पाटले ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।