बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन पहुंच गए। यहां वह त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके इतर वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद चीन पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे हैं। आज त्येनजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। 40 मिनट की द्विपक्षीय बैठक में आपसी सहयोग को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा होगी।
PM मोदी के लिए शास्त्रीय संगीत प्रस्तु करने वाली महिला ने कहा, “यह अनुभव बेहद रोमांचक था। मुझे लगता है कि हमने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। मुझे लगता है प्रधानमंत्री को हमारा भारतीय शास्त्रीय संगीत पसंद आया। यह हमारे लिए सम्मान की बात थी। वह इतने विनम्र व्यक्ति हैं, मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।