नई दिल्ली : छोटा भीम को अब तक आपने लड्डू खाते और बच्चों के साथ हंसी ठिठोली करते देखा होगा. इससे इतर छोटा भीम अब नई भूमिका में दिखेगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि सुरक्षित यात्रा के टिप्स अब छोटा भीम देगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षित रेल यात्रा कैसे करें यह रेलवे के साथ-साथ यात्रियों की भी जिम्मेदारी है. इसका अनुपालन कैसे हो यह छोटा भीम बताएगा.
वीनित अभिषेक ने कहा कि बच्चे मां-बाप के साथ-साथ कार्टून कैरेक्टर को काफी अधिक फॉलो करते हैं. ऐसे में पश्चिम रेलवे को ऐसे किसी कैरेक्टर की तलाश थी जो रेल सुरक्षा संबंधी बातों को आसानी से समझा सके. उन्होंने कहा कि छोटा भीम आजकल बच्चों में काफी पॉपुलर है. इसे देखते हुए हमने इसका चयन किया है. यह अनोखा सहयोग WAVES 2025 के दौरान मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में तय हुआ.
अपनी कहानियों से बताएगा सुरक्षित यात्रा : विनीत अभिषेक ने कहा कि रेलवे सुरक्षा से संबंधित बातों को छोटा भीम रोचक कहानियों के जरिये यात्रियों तक पहुचाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चे कहानियों को बड़े रोचक तरीके से सुनते हैं. कहानियों का असर भी उनके मन और मष्तिष्क पर काफी सार्थक पड़ता है. इन्ही कहानियों में छुपा होगा सुरक्षित यात्रा का संदेश. इसका मतलब है कि अब रेलवे सुरक्षा से जुड़े संदेश छोटा भीम देता नजर आएगा.
कैसा होगा संदेश : विनीत अभिषेक ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, पोस्टरों, स्कूलों, टीवी और रेडियो पर रेलवे सुरक्षा के संदेश छोटा भीम देता नजर आएगा. इसके लिए पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी. ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी राजीव चिलाकलापुडी ने लेटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए. इस साझेदारी के तहत आने वाले एक साल तक छोटा भीम और उसके दोस्त रेलवे परिसर में सुरक्षा नियमों, प्लेटफॉर्म पर सावधानी, ट्रेनों में सही व्यवहार जैसे संदेशों को मनोरंजक रूप से प्रस्तुत करेंगे.