जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, कई जगहों पर खिसके पहाड़

Uttarkashi-Cloud-Brust

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मंगलवार को डोडा जिले के भलेसा इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात पूरी तरह ठप हैं। जगह-जगह भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर रामबन में मंगलवार को यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिस वजह से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम सामान्य होने तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें। प्रशासन ने कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे को भूस्खलन के चलते बंद कर दिया है। ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।

रियासी जिले के सीला गांव के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया है।