पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

CM-Bhagwat-Maan

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तबीयत खराब हो गई है. बिगड़ी सेहत के बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते दो दिनों से भगवंत मान की तबीयत खराब चल रही थी. शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मान को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिनों से तबीयत खराब होने के बाद भी सीएम मान घर से ही आराम कर रहे थे. लेकिन सेहत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल गए, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक उन्हें वायरल फीवर और पाचन संबंधी समस्या है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत 4 सितंबर से ही खराब चल रही है. इस कारण वो दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर भी नही जा सके थे. वहीं उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलने पर खुद अरविंद केजरीवाल उनका हालचाल लेने के लिए सीएम मान के आवास पर गए थे.