नई दिल्ली-NewsXpoz : पंजाब और पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने सदस्यों को पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदस्यों के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि इन सभी 10 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
एक नजर पंजाब पर : कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद कांग्रेस ने पंजाब की गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से प्रदेश उनकी पत्नी अमृता वडिंग को चुनावी मैदान में उतारा है। यह सीट वडिंग के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण खाली हुई है। इसके साथ ही पंजाब की बरनाला सीट से कुलदीप सिंह ढिल्लो, डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर और चब्बेवाल से पार्टी ने रंजीत कुमार को टिकट दिया है।
बंगाल में कांग्रेस का दांव : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सिताई विधानसभा सीट से हरिहर रॉय सिन्हा, मदारीहाट से विकास मेरी, नैहाटी से परेश सरकार, हरोरा से हबीब रजा चौधरी, मेदिनीपुर से श्यामल कुमार घोष और ताल डोगरा से तुषार कांति सनी ग्राही को उम्मीदवार बनाया है।