केरल : राष्ट्रगान गलत गाने पर कांग्रेस की फजीहत

Congress-Rastragaan

नई दिल्ली : केरल में कांग्रेस पार्टी उस समय शर्मिंदगी वाली स्थिति में आ गई, जब रविवार को यहां उसके राज्य मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान की एक लाइन गलत गाई गई। यह घटना यहां केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान हुई।

झंडा फहराने के बाद, नेताओं ने एक साथ राष्ट्रगान गाया, और ऐसा लगा कि शुरुआती लाइन गलत गाई गई थी। एके एंटनी, वीएम सुधीरन, दीपा दास मुंशी, पालोड रवि जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता सेवा दल के स्वयंसेवकों के साथ वहां मौजूद थे। इस घटना से पार्टी को शर्मिंदगी हुई क्योंकि गलत गाने के विजुअल्स टीवी चैनलों पर दिखाए गए। इस मामले पर कांग्रेस की ओर से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं आई। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस समारोह पूरे राज्य में पार्टी का झंडा फहराकर आयोजित किए गए।