गया : सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर के हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

comnstable-exam

गया : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण के तहत रविवार को गया शहर के 11 सेंटरों पर परीक्षा हुई. गया कॉलेज के सीवी रमण भवन में परीक्षार्थियों की इंट्री के समय ही सीसीटीवी कैमरा वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. घटना में वायरिंग जलने लगा और बिल्डिंग में धुआं व दुर्गंध फैलने लगी. सुबह करीब 10 बजे के बाद हुई घटना के दौरान कुछ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया गया था. उन्हें सुरक्षा एहतियात के तौर पर बाहर निकाल लिया गया.

सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों को भी बुला लिया गया था. लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी. मौके पर मौजूद सीसीटीवी एजेंसी के कर्मियों ने पावर ऑफ कर इसे नियंत्रित किया. सूचना पर एडीएम व अन्य पदाधिकारी पहुंचे. परीक्षा हॉल के सीसीटीवी की वायरिंग व्यवस्था को ठीक कर वहां जिला प्रशासन के निर्देश पर सीसीटीवी इंस्टॉल किया गया. फिर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाकर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा एक पाली में 12 से 2 बजे तक हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *