नई दिल्ली : भारत में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है और कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन, सिंगापुर औ हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी लोगों में कोविड-19 को लेकर डर का माहौल है।
इन दिनों कोरोना के एक या दो नहीं, बल्कि चार वैरिएंट एक्टिव हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2710 हैं। पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
बात करें कोरोना से मौत की तो सात लोगों की मौत भी हुई है। जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना को हराकर 1710 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है।
भारत में केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में कुल एक्टिव केस 1147 है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां कुल एक्टिव केस 424 है। देश की राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 294 है।