मप्र : महाकाल के दरबार पत्नी के साथ पहुंचे भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव

Cricketer-Ashish

उज्जैन : भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव रविवार को धर्मपत्नी के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे जहां उन्होंने संध्या आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दिव्य शृंगार के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भारतीय टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देवीशा शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां आपने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की सांध्य आरती के दर्शन किए।

इस दौरान सूर्यकुमार यादव बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने कभी आंख बंद कर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया तो कभी आरती के दौरान वे तालियां बजाते हुए भी देखे गए। सूर्यकुमार यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो कि मौका मिलते ही बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आ जाते हैं। 

आपने बाबा महाकाल की सांध्य आरती देखने के बाद नंदी हॉल से ही बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर द्वारा उनका विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया।

महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो रविवार का दिन होने से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, लेकिन इस दौरान जब श्रद्धालुओं ने सूर्यकुमार यादव को मंदिर में देखा तो सभी हैरान हो गए क्योंकि अब तक सूर्यकुमार यादव मैच के दौरान ही नजर आए थे लेकिन आज पहला ऐसा मौका था जब लोगों ने न सिर्फ सूर्यकुमार यादव को देखा बल्कि उनका ऑटोग्राफ भी लिया।