यमुनानगर : यमुनानगर में क्राइम ब्रांच-1 (सीआईए-1) की टीम ने तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर पांच साल के मासूम बच्चे की बलि देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। 30 जुलाई 2025 को गांव कामी माजरा में पांच साल के मासूम बच्चे प्रिंस की हत्या के मामले में शामिल हत्यारों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में काम करते हुए अपराध शाखा-1 की टीम ने तांत्रिक सिद्धि के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर पांच साल के मासूम की बलि देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि प्रभारी अपराध शाखा-1 उप-निरीक्षक राज कुमार ने एसआई सतेंद्र कुमार की अगुवाई में बीते कल इस वारदात में शामिल एक तांत्रिक को हमीदा हेड के पास से काबू किया। उसकी पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी, निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में तांत्रिक ने कबूल किया कि उसने यह वारदात अपनी पत्नी भारती और अपने दो नाबालिग रिश्तेदारों के साथ मिलकर तांत्रिक सिद्धि के लिए की थी। शिव कुमार उर्फ सोनी की निशानदेही पर सोमवार सुबह इस वारदात में शामिल उसकी पत्नी भारती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि बीते साल 31 जुलाई को गांव कामी माजरा के रकबे में एक खेत में बने ट्यूबवेल की हौदी से पांच साल के बच्चे प्रिंस पुत्र रविंद्र, निवासी गांव कामी माजरा, यमुनानगर की लाश मिली थी। नामालूम व्यक्तियों ने गला दबाकर उसकी हत्या करके लाश को ट्यूबवेल के हौद में फेंक दिया था। इस संबंध में थाना सदर यमुनानगर में केस दर्ज हुआ था।
