मुंबई : आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा महामुकाबला आज खेला जा रहा है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी इस मैदान पर आखिरी बार 2008 में जीती थी. लेकिन इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान बदले हुए हैं. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं तो आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
आरसीबी टीम : विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
गायकवाड़ ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी विराट कोहली विपक्षी टीम में होते हैं, तो मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता है. वह लंबे समय से आरसीबी और भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के बाद, आरसीबी के खिलाफ यह मैच ऐसा होता है जिसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है.
चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि गेंद बल्ले पर पर अच्छी तरह नहीं आती है.
IPL के इतिहास में अभी तक इस मैदान पर कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार ही सफलता मिली है.