दिल्ली : मैट्रिमोनियल साइट पर किया संपर्क, शादी का झांसा देकर फिजियोथेरेपिस्ट से ठगे 20 लाख

Cyber-gorakhpur

नई दिल्ली : रोहिणी इलाके में मैट्रिमोनियल साइट पर संपर्क कर जालसाज ने दिल्ली के नामी सरकारी अस्पताल की जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को नामी कंपनी का डेटा सुरक्षा प्रबंधक बताया और शादी करने की बात कही।

जान पहचान होने के बाद आरोपी ने बहाने से पीड़िता से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। यहां तक कि आरोपी ने पीड़िता के नाम से बैंक से आठ लाख का लोन भी ले लिया। पीड़िता की शिकायत पर रोहिणी साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।

फिजियोथेरेपिस्ट है। वह दो साल से रोहिणी स्थित किराए के मकान में रहती हैँ। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2024 में उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल आईडी बनाई थी। 19 मार्च 2025 को अनजान नंबर से फोन आया।

उसने प्रोफाइल देखने और खुद को उनसे शादी करने की इच्छा जताई। उसने अपना परिचय अंधेरी वेस्ट मुंबई निवासी विशाल भोसले के रुप में दिया और नामी कंपनी में डेटा सुरक्षा प्रबंधक होने की बात कही। उसने बताया कि उसका एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स और मुंबई में मेंशन सहारा स्टार क्लब में 50 फीसदी साझेदारी भी है।

पीड़िता ने बताया कि अगले दिन रात में आरोपी का फोन आया और उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की मरम्मत के लिए उसने पीड़िता से पैसे मांगे और बताया कि उसका कार्ड काम नहीं कर रहा है।

पीड़िता ने यूपीआई नंबर पर पैसे भेज दिए। अगले दिन फिर कुछ पैसे मांगे। कुछ दिनों बाद विशाल ने पीड़िता से यह कहते हुए उनके सारे दस्तावेज मांगे कि उसका क्लब का कार्ड बनवा रहा है। जिसे पीड़िता ने व्हाट्सएप पर भेज दिए।

इसके बाद आरोपी ने उसके जीमेल अकाउंट को खोलकर बैंक से उनके नाम पर आठ लाख के लोन ले लिए। पीड़िता ने बताया कि तीन मई को आरोपी ने दिल्ली के महिपालपुर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में मिलने के लिए बुलाया।

पीड़िता वहां पहुंचकर उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। काफी कोशिश के बाद उससे संपर्क नहीं होने पर पीड़िता को कुछ शक हुआ। वह उससे मिलने मुंबई पहुंच गई। जहां उसका पता फर्जी निकला। शक होने पर पीड़िता ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी उसके बैंक खाते से 17 लाख रुपये, क्रेडिट कार्ड से 1.68 लाख रुपये, एक अन्य क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये निकाल लिए हैं।

बाकी रकम वह किसी ने किसी बहाने से ले लिया। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया, साइबर सेल आरोपी के बैंक खाते और मोबाइल नंबर की जांच कर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।