रांची : समुद्र तल पर बना एक मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 2 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में गरज एवं वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले एक येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगले 2 से 3 घंटे में हल्के 2 जिलों में कहीं-कहीं दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, रांची और उससे सटे रामगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में गरज के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात भी होने की संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है. लोग बिजली के पोल और पेड़ों से दूर रहें.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से मानसून ट्रफ बीकानेर, गुना, सागर, बिलासपुर, चांदबाली के रास्ते दक्षिण-पूर्व से से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. एक इस्ट-वेस्ट ट्रफ है, जो आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके से गुजर रहा है. यह म्यांमार के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहा है.
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि बंगाल की खाड़ी में 2-2 अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. 23 सितंबर को इन दोनों अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाने की संभावना है. इसका असर कई राज्यों में देखा जाएगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की गतिविधि झारखंड में कमजोर रही. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 25.4 मिलीमीटर वर्षा सिमडेगा जिले के कुरडेग में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेंटीग्रेड रांची में रिकॉर्ड हुआ.