नई दिल्ली : दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव पिछले 06 घंटों के दौरान लगभग स्थिर नजर आया. अगले 12 घंटों के दौरान इसके श्रीलंका तट को छूते हुए उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है.
इसके बाद, यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा. 30 नवंबर की सुबह के आसपास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को गहरा दबाव पार करेगा. इस वक्त हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक होगी. 29 नवंबर 2024 की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में हवा 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.