राजस्थान : अजमेर में दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, तीन गिरफ्तार

Dadaar-Station

अजमेर : अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची दादर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी से अफरा तफरी मची रही। स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में काफी देर से खोजबीन किया। दादर एक्सप्रेस ट्रेन को तीन घंटे रोककर जांच की गई। उसके बाद पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और जिला पुलिस के साथ जीआरपी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, अजमेर दादर एक्सप्रेस चार घंटे तक अजमेर रेलवे स्टेशन के छः नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी रही, ये ट्रेन पुरी जा रही थी। बताया जा रहा है कि तीन युवक एक ऑटो में बैठकर ट्रेन को उड़ाने की बात कर रहे थे। ऑटो चालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तुरंत चार थानों की पुलिस सहित सेना के जवान रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से तैनात हो गए और अचानक रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। साथ में डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद रही।

संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना के चलते ट्रेन की सघन चेकिंग की गई और तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्टेशन परिसर की तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को चेक किया। इस दौरान यात्रियों और रेल कर्मचारियों में दहशत फैल गई। ट्रेन उड़ाने की बात करने वाले 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने तीनों युवकों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि धमकी की गंभीरता और संदिग्ध बातचीत की पुष्टि की जा सके। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर से बम डिस्पोजल टीम ने जांच की। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

सीनियर डीसीएम कैप्टन मिहिर देव ने बताया- दादर एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। ट्रेन को रात 8.20 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होना था। लेकिन बम से उड़ाने की धमकी के बाद ट्रेन को रोककर जांच की गई और पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पड़े।