PM मोदी ने दलाई लामा के 89वें जन्मदिन पर दी बधाई, किया अच्छे स्वास्थ्य की कामना

Dalia-Lama-PM-MOdi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को उनके 89वें जन्मदिन पर बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने उनके घुटने की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दलाई लामा अभी अमेरिका में हैं, जहां वह घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं.

उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘परम पूज्य दलाई लामा को उनके 89वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं. घुटने की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए प्रार्थना करता हूं.’

दलाई लामा व्यापक रूप से सम्मानित आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, जिनके अनुयायी दुनिया भर में हैं. चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा करने के बाद 1959 में वह वहां से भाग निकले थे, तब से वह भारत में निर्वासन में रह रहे हैं.

दलाई लामा अपने जन्मदिन के मोके पर एक संदेश जारी कर लोगों को स्वास्थ की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और भगवान बुद्ध के उपदेशों के प्रति अपनी सेवा जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *