दरभंगा : जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बुधवार की देर रात लगभग दो बजे बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार सहित उनके चालक को गोली मार दी। दोनों को गंभीर स्थिति में दरभंगा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपड़ा व्यवसायी के सीने में गोली लगी है। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । वहीं, चालक को पैर में गोली लगी है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। व्यवसायी पर हमले के बाद नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसायी मनोज महथा के पुत्र अमित कुमार सहित उनके चालक अशोक कुमार को बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मारी है।
बदमाशों की संख्या में दस बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले बमबाजी की, फिर दुकान के शटर पर गोली मारी। आवाज़ सुनकर अंदर से दुकानदार ने शटर उठाया, जिसे देख गोली मारी दी।
इसके बाद चालक पर फायरिंग कर दी। बम और गोली की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए। इसके बाद सभी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।