दरभंगा : बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां शादी के महज आठ महीने बाद ही एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर बंधक बना लिया। मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंधक बनी दुल्हन को मुक्त कराया और इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी नासरीन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बेबी रानी की शादी 20 मई को दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर गांव निवासी मो. अजहर से की थी। शादी के बाद 1 अगस्त को दामाद रोज़गार के सिलसिले में दुबई चला गया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
दुल्हन की मां नासरीन ने बताया कि बीते छह महीनों में कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को कई दिनों से खाना-पानी नहीं दिया जा रहा है और उसे एक कमरे में बंद कर बंधक बनाकर रखा गया है।
इस सूचना के बाद नासरीन ने सिमरी थाना को पूरे मामले से अवगत कराया और स्वयं दरभंगा स्थित बेटी के ससुराल पहुंचीं। पुलिस के पहुंचने पर बंधक बनी दुल्हन को ससुराल से मुक्त कराया गया। उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है इधर, इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
