आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीसी रवि शंकर सम्मानित, पीएम मोदी ने दिया इनाम

DC-Ravi-Shankar

रांची : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2024 से नवाजा।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत किए गए नवाचारों, सफल पहलों और फोकस क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

नीति आयोग की टीम ने हाल ही में जिले का दौरा कर उपायुक्त द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया था। टीम की रिपोर्ट के आधार पर रवि शंकर शुक्ला के नाम पर मोहर लगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

हर वर्ष सिविल सेवा दिवस के अवसर पर देशभर से चयनित अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस बार झारखंड के एक जिले को मिला यह सम्मान पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।