बेंगलुरू : कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां बिजली का खंभा गिरने की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। दरअसल यह दुर्घटना बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत हुई, जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।
इस दौरान रोड कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान बिजली का खंभा गिर गिया। इसके नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बता दें कि घटना सोमवार की शाम करीब 4 बजे की है। जेसीबी ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
दरअसल एक जेसीबी मशीनी रोड कंस्ट्रक्शन का काम करने के दौरान गलती से खंभे से टकरा गई, जिस कारण बिजली का खंभा गिर गया। इस दौरान दो महिलाएं सड़क किनारे चल रही थीं। इसी दौरान बिजली का खंभा अचानक से उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सुमति और सोनी के रूप में हुई है और दोनों की आयु 35 वर्ष है। बता दें कि इस घटना के बाद फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।