झारखंड : 24 दिन बाद मिला पलामू के 14 साल के बच्चे का शव

Dead-Body-kolkata

पलामू : पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहलिया गांव से लापता 14 साल के हर्ष कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है. वह बीते 27 जनवरी से गायब था. इसके उनके परिजनों ने काफी छानबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला सका था. 

इसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन आज बुधवार सुबह उनका शव क्षत विक्षप्त अवस्था में बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.