दिल्ली : आंधी के साथ हुई जबरदस्त बारिश से फ्लाइट प्रभावित, 49 उड़ानों पर पड़ा असर

Airport-ranchi

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में शनिवार देर रात तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर विमान संचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, कल रात 11:30 बजे से आज सुबह 4 बजे के बीच कुल 49 उड़ानों को दिल्ली से अन्य हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट किया गया।

खराब विजिबिलिटी और तेज हवाओं के चलते कई विमानों को दिल्ली में उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी शहरों में डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, सुबह 4 बजे के बाद मौसम में सुधार होते ही सामान्य विमान सेवाएं फिर से बहाल हो गईं। यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी ले लें।