दिल्ली ब्लास्ट के बाद 200 डॉक्टरों की लिस्ट तैयार, एक-एक कर सबसे होगी पूछताछ

delhi-blast-investigation

नई दिल्ली : दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच आगे बढ़ रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने लिस्ट तैयार की है और एक एक कर सबसे पूछताछ की जा रही है. मामले के तार कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ साथ विदेशों से भी जुड़े हैं.

सूत्रों के अनुसार, इन डॉक्टरों और छात्रों के डॉ. शाहीन, डॉ. उमर मोहम्मद से और अन्य आरोपियों से संपर्क रहे हैं और यह जांच की जा रही है कि जा रही है कि कहीं यह व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का हिस्सा तो नहीं.

उत्तर प्रदेश के करीब 200 डॉक्टर एजेंसियों के रडार पर हैं. गिरफ्तार होने वाली महिला डॉक्टर शाहीन ने पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क बनाया था. उसके संपर्क में पाकिस्तान सेना के डॉक्टर समेत कश्मीरी मूल के कई और डॉक्टर और छात्र थे. यूपी में काम करने वाले कश्मीरी मूल के करीब 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट एजेंसियों के रडार पर हैं.

यूपी की डॉक्टरों के संपर्क में थी शाहीन : सूत्रों से खुलासा हुआ है कि डॉक्टर शाहीन लगातार यूपी में काम करने वाले 30 से 40 डॉक्टर के संपर्क में थी. शाहीन वह महिला है जिसे जैश ए मोहम्मद का हिंदुस्तान में महिला विंग का रिक्रूटर माना जा रहा है. पूछताछ के लिए एटीएस की एक टीम दिल्ली है दूसरी श्रीनगर जाने की तैयारी में है, यानी अभी और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है.

शाहीन के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों को मेवात से उठाया : जांच एजेंसियों ने मेवात से बीती रात तीन डॉक्टरों से हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है . इन तीनों डॉक्टरों का संबंध अल फलाह यूनिवर्सिटी से है. इनमें से एक डॉक्टर मुस्तकीम ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप किया है, इसकी भूमिका की जांच की जा रही है. खबरों के मुताबिक मुजम्मिल, उमर और शाहीन के संपर्क में था उससे पूछताछ की जा रही है.