दिल्ली : मुस्तफाबाद में गिरी छह मंजिला इमारत, चार लोगों की मौत

Delhi-Building

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। बचाव का काम जारी है।

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। हमे शाम को 7 बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के चलते एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है। हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना भी मिली। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मिलकर काम कर रही है।

एक स्थानीय व्यक्ति की घर लगे सीसीटीवी कैमरे में गिरती इमारत की घटना दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।