उत्तरी दिल्ली : दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। एक ग्राउंड प्लस थ्री बिल्डिंग ढह गई। 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यहां के ब्लॉक में चार मंजिला इमारत गिरने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
बताया जा रहा है कि ये इमारत कल रात 9 बजे के करीब एक दूसरे मकान पर गिर गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ था, उस वक्त घर के अंदर 6 सदस्य मौजूद थे. हादसे में दो महिलाओं की भी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, वह काफी कमजोर थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई इमारत कमजोर हैं.
दरअसल इस इलाके में लोगों ने सिंगल ईंट की दीवार के सहारे चार और पांच मंजिला मकान बना रखे हैं. हादसे वाली कॉलोनी के बाकी मकान असुरक्षित हैं और अवैध तरीके से बनाए गए हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार जिन अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रही है, उनमें इसी तरह की कई कॉलोनियां शामिल हैं.