नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक हादसा सामने आया है। जहां पंजाबी बस्ती में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। घटना के समय इमारत खाली थी। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पास की एक इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है।