मथुरा : दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत बुधवार को भीषण हादसा हो गाया। इसमें करीब तीन से चार बसों और एक कार में आग लग गई। इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से लोग चीखने लगे।
सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। बसों में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि जनहानि की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, वहीं एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से चार बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
