नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात भी की। दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी भी इस मामले की जांच में जुट गई है। ब्लास्ट हरियाणा नंबर की आई-20 कार में हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बड़ी बैठक की है।
i-20 कार का एक और सीसीटीवी फुजेज आया सामने : I-20 कार का एक और CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV बदरपुर टोल प्लाजा का है। CCTV में संदिग्ध उमर नजर आ रहा है। संदिग्ध उमर ने मास्क पहना हुआ है। CCTV सुबह 08:13 का है, जब उमर बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुआ था। इससे पहले भी संदिग्ध उमर की I-20 कार फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल के सामने से सुबह 7 बजे गुजरी थी।
विस्फोटक सामग्री का किया जा रहा एनालिसिस : दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन और डॉक्टर परवेज के भाई-बहन के यहां छापेमारी की गई है। पुलिस की दूसरी टीम विस्फोटक सामग्री का एनालिसिस कर रही है।
NIA करेगी लाल किला ब्लास्ट केस की जांच : लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। अभी तक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल कर रही थी।
कार को लेकर सामने आई अहम जानकारी : 29 अक्टूबर को i20 कार – HR 26 CE 7674 खरीदी गई थी। उस समय इस कार का प्रदूषण कराया गया था और उस वक्त कार के साथ तीन लोग मौजूद हैं। वीडियो 29 अक्टूबर शाम 4 बजकर 20 मिनट का है। शक है कि वीडियो में लंबी दाढ़ी में तारिक भी मौजूद है, जिसके नाम पर डॉक्टर उमर ने कार खरीदी थी
एक और डॉक्टर जांच के लिए हिरासत में : एक अन्य डॉक्टर को जांच के लिए हिरासत में लिया गया, जिसकी पहचान डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला, पुत्र नजीर अहमद मल्ला, निवासी बंदज़ू पुलवामा (एमबीबीएस, एमडी) के रूप में हुई है।
अल फलाह यूनिवर्सिटी से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया : फरीदाबाद – अल फलाह यूनिवर्सिटी की HR से पुलिस पूछताछ कर रही है.. HR अब तक अल फलाह यूनिवर्सिटी में कश्मीर से काफी लोगो को लेकर आया.. अल फलाह यूनिवर्सिटी से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े तीनों ही लोगों की भूमिका संदिग्ध है।
