दिल्ली : आवारा कुत्ते पर पत्थर उठाना पड़ा भारी, डॉग लवर ने हंगामा कर दंपती को पीटा

Delhi-Dog

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी जिला के लाजपत नगर में आवारा कुत्ते पर पत्थर उठाना एक दंपती के लिए भारी साबित हो गया। आरोप है कि पत्थर उठाए देखकर पड़ोस के डॉग लवर ने दंपती के साथ मारपीट कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉग लवर ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है।

लाजपत नगर निवासी व्यक्ति ने ने बताया कि उनका भांजा अपनी पत्नी के साथ पास में रहता है। वह दोनों शुक्रवार रात को मेरे घर आए थे। वह दोनों गली में आइसक्रीम खाने जा रहे थे। कुछ दूर जाने पर आवारा कुत्ते ने उन्हें घेर लिया। इस पर भांजे ने कुत्ते को डराने के लिए पत्थर उठाया।

आरोप है कि पत्थर उठाते ही इलाके में रहने वाले डॉग लवर ने भड़क गए। वह कुत्ते को मारने की बात कह कर दंपती से मारपीट करने लगे। मामला को बढ़ता देख पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।