कश्मीर में आतंकी हमले से दिल्ली आक्रोशित, जंतर-मंतर पर आज जोरदार प्रदर्शन करेंगे कश्मीरी हिंदू

Delhi-kashmir

नई दिल्ली : कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत से दिल्लीवासी आक्रोशित हैं। राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकालकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

एनसीआर में रह रहे विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं में पहलगाम की घटना को लेकर खासा आक्रोश और पीड़ा है। उनके अनुसार, केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कश्मीर के हालात में बहुत सुधार नहीं हो पाया है।