दिल्ली : पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री

Delhi-Liquior

नई दिल्ली : होली से पहले दिल्ली में अवैध शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में नकली शराब बनाई जा रही थी और भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि होली के मौके पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस नकली शराब की सप्लाई होनी थी। खास बात यह है कि शराब की बोतलों पर ‘For Sale in Haryana Only’ लिखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में बहुत बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रही रही थी। होली के मौके पर दिल्ली के बाजारों में नकली शराब सप्लाई होनी थी। शराब की इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया है। फैक्ट्री से तकरीबन 1900 लीटर स्पिरिट, केमिकल और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला रॉ मैटीरियल बरामद हुआ है। पुलिस ने फैक्ट्री से शराब की करीब 12 हजार बोतलें बरामद की हैं।