नई दिल्ली : आगामी त्योहारी सीजन में एनसीआर को दहलाने की साजिश रच रहे पांच और आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से दबोचा है।
पुलिस ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान भी बरामद किया है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने दो आतंकी रांची और दिल्ली से गिरफ्तार किए थे।