दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव

Delhi-rain-rajasthan

नई दिल्ली : दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। नोएडा में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। वहीं पारा लुढ़क गया है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे तक लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

हालांकि एक ही दिन पहले मौसम विभाग ने कहा था कि  दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना था कि हल्की फुहारों से तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे ही बना रहेगा।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही थी। अलबत्ता, कल रात और आज तड़के हल्की बारिश हुई। लेकिन सुबह हुई तेज बारिश से कुछ दिनों से बढ़ी उमस कम होने की उम्मीद है। अगर बारिश कुछ देर लगातार होती है तो इससे मौसम फिर से राहत भरा हो जाएगा।  

वैसे मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर कुछ दिन पहले अनुमान था कि मानसून ट्रफ फिलहाल बारिश की मुख्य वजह है, लेकिन ब्रेक-इन-मानसून की मौजूदा स्थिति में यह ट्रफ दिल्ली के उत्तर में खिसक गई है, जिससे यहां अच्छी बारिश की संभावना कम हो गई है। ऐसी स्थिति में बारिश पहाड़ी इलाकों तक सीमित हो जाती है।

ब्रेक मानसून को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है। ऐसे सिस्टम बनने पर ही दिल्ली और आसपास सामान्य मानसून गतिविधि लौटती है। 11-12 अगस्त 2025 को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर पूर्वी हिस्सों से अंदरूनी इलाकों में प्रवेश करेगा।