दिल्ली : द्वारका में फिर धंसी सड़क, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास हुआ हादसा

Delhi-Road

नई दिल्ली : भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के द्वारका में सड़क एक बार फिर से धंस गई है। यह हादसा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास हुआ है। गनीमत रही कि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। दिन में इस रोड में हैवी ट्रैफिक रहता है। बार-बार इस तरह से सड़क धंसने से अब गुणवत्ता और सरकार के काम पर सवाल उठने लगा है।

बता दें कि दिल्ली की कई सड़कें लंबे समय से खराब हैं। गड्ढे, जलभराव और धंसती सड़कें बड़ी समस्या हैं। द्वारका, रोहिणी, लक्ष्मी नगर और करोल बाग जैसे इलाकों में सड़कों की हालत खराब होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

जलभराव और कमजोर निर्माण की वजह से कई जगहों पर सड़कें धंस रही हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। द्वारका में इस तरह का हादसा इसी समस्या का नतीजा मानी जा रही है।