DC vs GG : दो दिन में दो मुकाबले हारी दिल्ली, गुजरात का विजयी अभियान जारी

Delhi-VS-GG

नई दिल्ली : गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से हरा दिया। रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन ही बना सकी। दो दिन में यह दिल्ली की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम को मुंबई इंडियंस ने शनिवार को मात दी थी।

210 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई। दिल्ली की ओर से ओपनर लिज़ेल ली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में 86 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ली ने शैफाली वर्मा (14) के साथ 41 रन और फिर लौरा वोल्वार्ड्ट (38 गेंदों में 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी की। 

15वें ओवर में ली के आउट होने के बाद गुजरात ने मैच में वापसी की। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चिनेल हेनरी (7) को आउट किया, जिससे दिल्ली दबाव में आ गई। अंत के ओवरों में कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (15) और वोल्वार्ड्ट ने 23 गेंदों में 58 रन जोड़कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। 

आखिरी ओवर में दिल्ली को 7 रन चाहिए थे, लेकिन सोफी डिवाइन ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाज़ों को आउट किया और केवल 2 रन देकर गुजरात को यादगार जीत दिला दी।

सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। ओपनर सोफी डिवाइन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 42 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

डिवाइन ने बेथ मूनी (19) के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर मजबूत आधार तैयार किया। डिवाइन ने पावरप्ले में खास तौर पर स्नेह राणा पर हमला बोला और एक ओवर में चार लगातार छक्कों सहित 32 रन बटोरे, जिससे टीम ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए।

मूनी के आउट होने के बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने तेजी से रन जोड़े और 26 गेंदों में 49 रन बनाए। हालांकि दिल्ली की गेंदबाज़ नंदिनी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट 33 रन देकर मैच का रुख पलट दिया। अंतिम ओवर में नंदिनी ने चार विकेट चटकाए, जिनमें उनका पहला हैट्रिक भी शामिल रहा।

दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), एल. वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कप, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

गुजरात जाएंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।